जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जबलपुर की सड़कों में लावारिस नोटों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले रांझी और अब मानस भवन के पास सड़क पर पड़े नोटों के मिलने से हड़कंप मच गया है. आज जैसे ही कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े हुए नोटों को देखा, तो तुरंत उन्होंने इसकी सूचना मदन महल थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े नोटों को सेनिटाइज कर कब्जे में ले लिया है.
सड़क पर एक बार फिर मिले नोट, पुलिस ने सेनेटाइज कर किया जब्त
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जबलपुर की सड़कों में लावारिस नोटों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण के डर से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी नोट जब्त कर लिए.
सड़क पर फिर पड़े मिले नोट
पुलिस नोटों जांच कर रही है, कि यह नोट सड़क पर किसने और क्यो फेंके हैं या फिर किसी के रुपए गलती से गिर गए हैं. मदन महल थाना पुलिस के मुताबिक मानस भवन के सामने की सड़क पर करीब 14 सौ रुपए सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली, जिनमें पांच सौ, सौ और पचास के नोट हैं.