जबलपुर।मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बहुचर्चित अपहरण, फिरौती, हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नाबालिग बच्चे की मौत को लेकर स्थानीय लोगों के बाद अब पूर्व मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ संजीवनी नगर थाना प्रभारी और धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी को हटाने के लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की मौत की जिम्मेदार कहीं न कहीं जबलपुर पुलिस है. क्योंकि जबलपुर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने का मौका लगातार मिल रहा था. इसके बावजूद पुलिस ने लापरवाही दिखाई. हरेन्द्रजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जबलपुर के संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमि सवारी चौहान ने बच्चों के परिजनों की मदद करने की जगह उल्टा उनके परिवार वालों के साथ अभद्रता की थी.