मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण और हत्या मामले में पूर्व मंत्री धरने पर बैठे, दो थाना प्रभारियों को हटाने की मांग - Entry in the murder case of former minister

जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके से गायब हुए 13 साल के बच्चे की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह ने दो अलग थाना प्रभारियों को हटाने के लिए धरना देना शुरू कर दिए हैं.

Former minister Harendrajeet Singh discussing with police
पुलिस से चर्चा करते पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह

By

Published : Oct 21, 2020, 8:09 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बहुचर्चित अपहरण, फिरौती, हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नाबालिग बच्चे की मौत को लेकर स्थानीय लोगों के बाद अब पूर्व मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ संजीवनी नगर थाना प्रभारी और धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी को हटाने के लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

बहुचर्चित अपहरण और हत्या मामले में पूर्व मंत्री की एंट्री

पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की मौत की जिम्मेदार कहीं न कहीं जबलपुर पुलिस है. क्योंकि जबलपुर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने का मौका लगातार मिल रहा था. इसके बावजूद पुलिस ने लापरवाही दिखाई. हरेन्द्रजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जबलपुर के संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमि सवारी चौहान ने बच्चों के परिजनों की मदद करने की जगह उल्टा उनके परिवार वालों के साथ अभद्रता की थी.

मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा 14 मंत्रियों को HC का नोटिस, 14 दिसंबर को होगी सुनवाई

पूर्व मंत्री ने कहा कि धनवंतरी नगर और गढ़ा थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. जिसके बाद दोनों ही थाना प्रभारियों को हटाने के लिए पूर्व मंत्री ने कई बार एसपी से बात की, बावजूद इसके जबलपुर के पुलिस अधिकारियों ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की. हरेन्द्रजीत सिंह ने एसपी से मांग की है कि संजीवनी नगर थाना प्रभारी और धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी को तुरंत हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details