जबलपुर।कोरोना वायरस से लड़ाई में जन सहयोग, प्रशासनिक चुस्ती के साथ पैसे की भी जरूरत है. क्योंकि बड़ी तादाद लोगों को सेनिटाइजर,मास्क, खाना मुहैया कराना है.
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने किए पांच लाख रुपए दान वहीं लॉक डाउन की वजह से सरकारी खजाने में भी पैसा नहीं पहुंच पा रहा है. जबलपुर जिला प्रशासन ने दानदाताओं के लिए एक अकाउंट भी खोला है. इस अकाउंट में जबलपुर से कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने 5 लाख रुपए की मदद दी है.ये पैसा उन्होंने व्यक्तिगत मद से दिया है.
इसके अलावा विधायक निधि से 10 लाख रूपए और 2 महीने की तनख्वाह प्रशासन के लिए दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो प्रशासन की मदद करें और सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को समझें नहीं तो हमे भयानक नतीजे भुगतने पड़ेंगे.
समाज सेवा का इससे अच्छा मौका और कभी नहीं मिलेगा. जिस तरीके से नेताओं ने दरियादिली दिखाई है. आम लोगों को भी इस मौके पर सरकारी खाते में पैसा देना चाहिए, नहीं तो पैसे की कमी से यदि प्रशासन ने कोई समझौता किया तो ये पैसा बाद में आम आदमी की किसी काम का नहीं रह जाएगा. इसलिए कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.