जबलपुर। 'मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने में अगर किसी का हाथ था तो वह थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न कि धर्मेंद्र प्रधान,' बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में हल्ला मच गया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी के नेताओं को जल्द होगा एहसास
कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि व्यक्ति का अपराध भले ही कितना ही बड़ा हो और कितने ही गुप्त तरीके से किया गया हो, वह एक न एक दिन सिर चढ़कर जरूर बोलता है. और यह व्यक्ति को कभी भूलना नहीं चाहिए. हो सकता है कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इसका अहसास भी होने लगे.
पढ़ें-विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, मोदी ने गिराई थी कमलनाथ की सरकार
छोटा-मोटा व्यक्ति नहीं गिरा सकता था कमलनाथ की सरकार
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार गिराना, किसी छोटे-मोटे व्यक्ति के बस की बात नहीं थी. हमको भी लगता था कि धन-बल, छल-बल से सरकार गिराने का अगर कोई काम कर सकता है तो वह कोई बड़ा व्यक्ति ही होगा. अब तो उनका नाम भी खुलकर सामने आ गया है.