जबलपुर। अनलॉक- 4 की गाइडलाइन के अनुसार एमपी में अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. एमपी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. रविवार को लॉकडाउन खत्म करने के फैसले को कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने सही बताया है, हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में विफल करार दिया है.
पूर्व मंत्री लखनघनघोरिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन लगाए रखना किसी प्रकार का हल नहीं हैं, रविवार को लॉकडाउन खत्म कर इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
एमपी में बढ़ते कोरोना के मामलों पर उन्होंने चिंता जताई है. साथ ही कहा कि, शिवराज सरकार इस महामारी से लड़ने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. अब तक राज्य में 65 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सीएम शिवराज लोगों को राहत देने की बजाय इलेक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री घनघोरिया ने कहा कि, लॉकडाउन से निचला तबका बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लिहाजा अब लॉकडाउन टोटल खत्म कर दिया गया, ये अच्छी बात है, लेकिन भाजपा सरकार इसका राजनीतिक फायदा ना उठाए.