मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नाकाम, कांग्रेस ने उठाये सवाल - Former Minister Lakhan Ghanghoria

जबलपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने चिंता जाहिर की है. साथ ही संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शहर में निजी अस्पतालों की मनमानी वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.

Former Minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Sep 8, 2020, 3:08 PM IST

जबलपुर।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और आए दिन हो रही मौतों को लेकर प्रशासनिक हीलाहवाली को देखते हुए पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने संभागीय कार्यालय में कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि एक तरफ शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पतालों की मनमानी के चलते लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. शहर की जनता दोहरी मार झेल रही है. सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए आम नागरिक इलाज कराने निजी अस्पताल जाने की अगर सोचता है, या इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हो जाता है तो वहां लाखों रुपए का बिल बना दिया जाता है. प्रशासन मूकदर्शक बनकर निजी अस्पतालों का साथ दे रहा है.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ेंःनिजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों से मनमानी वसूली के खिलाफ हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश

संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि वे इन समस्याओं को गौर करेंगे. फील्ड पर मौजूद दस्ता इन शिकायतों की तस्दीक करेगा. अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें हाईकोर्ट ने भी निजी अस्पतालों को मनमानी राशि वसूलने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आदेश दिया है. ऐसे में अगर निजी अस्पतालों के जरिए मनमानी राशि वसूली जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details