मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का आरोप, शिवराज सरकार ने रोकी गरीबों की पेंशन

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. घनघोरिया का कहना है कि, शिवराज सरकार में गरीब, किसान और मजदूर पूरी तरह से परेशान हो रहे हैं.

Former Minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Jul 1, 2020, 9:41 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. जबलपुर में प्रदर्शन के दौरान कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का आरोप

लखन घनघोरिया का कहना है कि, शिवराज सिंह अपने 100 दिन के कार्यकाल में पूरी तरह से असफल रहे हैं. उनका आरोप है कि, गरीबों की पेंशन आना बंद हो गई है. सरकार वृद्धावस्था ,विधवा और विकलांग पेंशन देती है, लेकिन अब कई लोगों की ये पेंशन नहीं आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, इस सरकार में गरीबों तक को पैसा मिलना बंद हो गया है.

लखन घनघोरिया का कहना है कि, 'शिवराज सिंह ने किसान कर्ज माफी पर अपनी रणनीति साफ नहीं की है. भरी भरकम बिजली बिल आने से लोग परेशान हैं, जबकि कमलनाथ सरकार के दौरान बिजली बिलों से लोगों को बड़ी राहत मिली थी, कोरोना वायरस के संकट काल के दौरान शिवराज सरकार लोगों को वायरस से बचाने की वजह राजनीतिक गुणा भाग में लगी रही और इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी पलायन करने वाले मजदूरों को उठानी पड़ी. अभी भी जब कोरोना वायरस अपने पूरे चरम पर है, तब सरकार अपने राजनीतिक गणित में लगी हुई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details