जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व जबलपुर से पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू भाजपा संगठन के खिलाफ मुखर हो गए हैं. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने की मांग पर वे अभी भी कायम हैं. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीडी शर्मा की वजह से बीजेपी की लगातार हार हो रही है. इसके अलावा उन्होंने जान के खतरे वाले मुद्दे पर माफी मांगी है. हालांकि इस बात पर वे कायम है कि भाजपा संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
जान को खतरे वाले बयान से पलटे हरेंद्रजीत सिंह, वीडी शर्मा को पद से हटाने की मांग - हरेंद्रजीत की वीडी शर्मा को पद से हटाने की मांग
जबलपुर में पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं अपनी जान को खतरा होने वाले बयान से उन्होंने 24 घंटे के अंदर यू-टर्न ले लिया. पूर्व मंत्री ने कहा मैं इस बयान पर माफी मांगता हूं, लेकिन वीडी शर्मा को पद से हटाने की मांग पर वे अभी भी अड़े हुए हैं.
वीडी शर्मा पर आरोप: हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पद से हटाने की मांग की है. हरेंद्र जीत सिंह का कहना है कि वाडी शर्मा के रहते हुए बीजेपी लगातार चुनाव हार रही है. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने उदाहरण देते हुए बताया कि जबलपुर, कटनी, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा और मुरैना में भारतीय जनता पार्टी महापौर चुनाव हार गई. वहीं वीडी शर्मा के लोकसभा क्षेत्र में ही पार्टी को बड़ी हार देखने को मिली. बब्बू का कहना है कि जबलपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वीडी शर्मा के समर्थक व युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष पांडे के मोहल्ले से बीजेपी ना तो महापौर चुनाव में जीत सकी और ना ही पार्षद को जिता सकी, लेकिन इसके बाद भी वीडी शर्मा अपने समर्थकों के लिए पार्टी को हाशिए पर रखे हुए हैं. इसकी वजह से बीजेपी को लगातार नुकसान हो रहा है. लिहाजा वीडी शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें संगठन को हटा देना चाहिए.
वीडी शर्मा को पद से हटाने की मांग:हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने कहा की उन्होंने अपनी हत्या करवाने की बात कही थी, वह उसे वापस लेते हैं और उस बयान पर उन्होंने माफी भी मांग ली है. संगठन में बदलाव की मांग को लेकर अभी भी अपने मत पर कायम हैं. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू का कहना है कि वे एक बार फिर संगठन में बदलाव की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने को दोबारा भोपाल जा रहे हैं. जब तक पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाती है, तब तक वे लगातार कोशिश करते रहेंगे.