जबलपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कमलनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पत्थर चलाने वालों को सरकार मुआवजा दे रही है और अमन-चैन बनाए रखने वालों को सजा दी जा रही है.
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कमलनाथ सरकार पर लगाए पत्थरबाजों को सपोर्ट करने के आरोप
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पत्थर चलाने वालों को मुआवजा दिया जा रहा है और अमन-चैन बनाए रखने वालों को सजा दी जा रही है.
यूं तो जबलपुर बंद का आह्वान हिंदूवादी संगठनों ने किया था, लेकिन धीरे-धीरे बंद के समर्थन में कई भाजपा नेता पहुंच गए. इस मौके पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली हुई है. अंचल सोनकर का आरोप है कि जिन लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाए थे, उन्हें जबलपुर कलेक्ट्रेट से मुआवजा दिया जा रहा है और जनता के टैक्स का लाखों रुपया पत्थर चलाने वालों के ऊपर बर्बाद किया जा रहा है. वहीं जिन पुलिस अधिकारियों ने अमन-शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किया था, सरकार ने उन्हें सजा देते हुए उनका तबादला कर दिया.