जबलपुर। पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर यह जानकारी सार्वजनिक की है कि 2 दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और जब उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया तो वे पॉजिटिव निकले, इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है बीते दिनों वे जिन लोगों से मिले हैं वे खुद का कोरोना वायरस का टेस्ट करवा लें.
मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.
Tarun Bhanot
इसके पहले भी तरुण भनोत के परिवार में दो लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि अभी सभी लोगों की तबीयत ठीक है. जबलपुर में इसके पहले पूर्व निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए थे.
जबलपुर में अब कोरोना वायरस तेजी से बढ़ गया है और बड़ी तादाद में कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन लोगों को जितनी अच्छी इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है.