मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

767 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा फ्लाईओवर, सांसद राकेश सिंह ने कही ये बात

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 767 करोड़ रूपए की लागत से करीब 6 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को सांसद राकेश सिंह ने कहा कि फ्लाईओवर को 3 साल में बना लिया जाएगा.

MP Rakesh Singh
सांसद राकेश सिंह

By

Published : Jul 18, 2020, 8:42 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 767 करोड़ रूपए की लागत से करीब 6 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को सांसद राकेश सिंह ने कहा कि फ्लाईओवर को 3 साल में बना लिया जाएगा. इसे बनाने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

तैयार होगा फ्लाईओवर

वहीं सांसद राकेश सिंह और उनकी टीम ने अपने प्रजेंटेशन के जरिए यह समझाने की कोशिश की है कि जो फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, वह भारत के कुछ बड़े प्रोजेक्टों में शुमार होगा. इस पर जो केबल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है उस तरीके के पुल अभी भारत में कम ही जगह बने हैं. यह तकनीक अभी अमेरिका और दुनिया के विकसित देशों में ही इस्तेमाल की जा रही है. राकेश सिंह का कहना है कि यह फ्लाईओवर जबलपुर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.

दरअसल ये फ्लाईओवर कई बार सियासी घेरे में आया. खास बात ये भी है कि इस फ्लाईओवर का काम 2023 तक पूरा होना है, और 2024 में राकेश सिंह एक बार फिर लोकसभा के चुनावी मैदान में होंगे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले चुनाव की पूरी लड़ाई इसी पुल के ऊपर से होकर गुजरेगी. इसलिए यह पुल ना केवल राहगीरों की राह आसान कर रहा है. बल्कि राकेश सिंह की राजनीति की राह भी इससे आसान हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details