जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते डुमना एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया गया है. हालांकि मेडिकल फ्लाइट की सुविधा जरूर एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. इसके लिए कोरोना वायरस संबंधित समस्या से निपटने के लिए भी एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा सकती है. वर्तमान में डुमना एयरपोर्ट में 70 से ज्यादा स्टाफ मौजूद है, जो कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी में जुटा हुआ है.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी कर्मचारियों को घरों में रहने की हिदायत दी है. हालांकि कर्मचारी और अधिकारी अल्टरनेट ड्यूटी जरूर कर रहे हैं, साथ ही अचानक जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट में स्टैंड बाय टीम भी तैयार है.