मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते डुमना एयरपोर्ट से उड़ानें बंद, आकस्मिक ड्यूटी के मद्देनजर कर्मचारी तैनात - डुमना एयरपोर्ट

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जबलपुर में लॉकडाउन बीते 21 मार्च से है. वहीं डुमना एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं. लेकिन फिर भी आकस्मिक ड्यूटी के मद्देनजर कुछ कर्मचारी एयरपोर्ट पर तैनात हैं. लॉकडाउन में भी डुमना एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं.

flights from Dumna Airport jabalpur are closed Due to Corona virus
कोरोना वायरस के चलते डुमना एयरपोर्ट से उड़ाने बंद

By

Published : Apr 3, 2020, 11:24 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते डुमना एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया गया है. हालांकि मेडिकल फ्लाइट की सुविधा जरूर एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. इसके लिए कोरोना वायरस संबंधित समस्या से निपटने के लिए भी एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा सकती है. वर्तमान में डुमना एयरपोर्ट में 70 से ज्यादा स्टाफ मौजूद है, जो कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी में जुटा हुआ है.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी कर्मचारियों को घरों में रहने की हिदायत दी है. हालांकि कर्मचारी और अधिकारी अल्टरनेट ड्यूटी जरूर कर रहे हैं, साथ ही अचानक जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट में स्टैंड बाय टीम भी तैयार है.

डुमना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट भरती हैं उड़ानें

वर्तमान में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से 5 उड़ानें अलग-अलग शहरों और राज्यों के लिए उड़ान भरती हैं. इंडिगो की दो, स्पाइसजेट की दो और एयर इंडिया की एक फ्लाइट संचालित हो रही है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी उड़ानों पर आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details