मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट के एफएलसी का काम शुरू - loksabha

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके चलते शहर में वीवीपैट और ईवीएम मशीनों पर एफएलसी का काम शुरु हो गया है.

flc

By

Published : Feb 2, 2019, 2:56 PM IST

जबलपुर। विधानसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का काम किया जाएगा.


एमएलबी स्कूल में स्थित स्ट्रांग रूम को आज सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया जहां इंजीनियर इन मशीनों का रेंडमाइजेशन करेंगे. इन मशीनों का उपयोग आने वाली लोकसभा चुनाव में होगा. ईवीएम मशीन को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड से 15 इंजीनियर जबलपुर पहुंच चुके हैं. जहां वह मशीनों की एफएलसी का काम करेंगे.

flc


साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वीवीपेट को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज की गई थी. लिहाजा चुनाव के 45 दिन पश्चात इन मशीनों को एफएलसी के लिए उपयोग किया जा रहा है. स्ट्रांग रूम में वीवीपेट मशीन 3500 से अधिक है जबकि ईवीएम की दोनों यूनिट की बात करें तो कंट्रोल यूनिट 3100 है, वहीं बेलिट यूनिट 3800 है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details