जबलपुर। जिले में कल जहां गैंगरेप की घटना हुई थी तो वहीं अब एक पांच साल की मासूम के साथ 17 वर्षीय किशोर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. मामला कुंडम थाना क्षेत्र के बघराजी का जहां आरोपी किशोर किराना दुकान चलाता है. बताया जा रहा है कि मासूम आरोपी की दुकान पर चाकलेट खरीदने पहुंची थी, उसी दौरान उसने बच्ची को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया. मामले में कुंडम पुलिस रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी किशोर चलाता है किराना दुकान
जानकारी के अनुसार मासूम कुंडम क्षेत्र के बघराजी की रहने वाली है, वहीं आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग उसी के मोहल्ले का रहने वाला है. किशोर के घर में किराना की दुकान है, अक्सर दुकान पर वहीं बैठता है, पांच वर्षीय मासूम पीड़ित को उसकी मां ने 10 रुपए चाकलेट खाने के लिए दिए थे. मासूम पैसे लेकर किशोर की दुकान पर पहुंची और नाबालिग ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
बच्ची को अकेला पाकर किया रेप
आरोपी ने अकेला पाकर बच्ची के साथ रेप किया. काफी देर बाद भी जब मासूम घर नहीं लौटी तो उसकी मां ढूंढने निकली. रास्ते में मासूम रोते हुए मिली, रोते हुए मासूम से जब उसकी मां ने पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि दुकान वाले भैया गंदे हैं, और उन्होंने (प्राइवेट पार्ट की ओर) इशारा करते हुए बताया कि यहां दर्द हो रहा है. मां ये सुन कर सन्न रह गई.