जबलपुर।जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में फिर से पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से तीन मरीज रेलवे विभाग के आरपीएफ कांस्टेबल हैं, जबकि दो पुराने केसों से संबंध रखने वाले हैं. जिसके बाद अब जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 221 से बढ़कर 226 हो गई है.
जबलपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 226 - corona in jabalpur
जबलपुर जिले में फिर से पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जिनमें से तीन मरीज रेलवे विभाग के आरपीएफ कांस्टेबल है, जबकि दो पुराने मरीजों के परिजन है.जिसके बाद अब जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 221 से बढ़कर 226 हो गई है.
![जबलपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 226 Five new corona positive patients found in Jabalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7392233-183-7392233-1590736698420.jpg)
जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 है. वहीं जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसके उपरीत कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. जबलपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण से 168 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर खुशी जाहिर की है. साथ ही कहा है कि जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 75 है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मानें तो कोरोना संक्रमण का नया केस अब कोई भी सामने नहीं आ रहा है. जो केस सामने आ रहे हैं वो पहले से ही संक्रमित व्यक्तियों के परिजन हैं. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग भी बढ़ा दी है और धीरे-धीरे कोरोना पर काबू पाने की ओर अग्रसर है.