मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Covid-19 Update: जबलपुर में मिले पांच कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 64 - Number of corona patients reached 64 in the district

जबलपुर में भी कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आते जा रहे हैं. रविवार को जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव के कुल पांच केस सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 64 पहुंची गई है.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 26, 2020, 7:58 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन जैसे जिले हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में भी कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आते जा रहे हैं. रविवार को जबलपुर में कोरोना पॉजीटिव के कुल पांच केस सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 64 पहुंची गई है.

जबलपुर के आईसीएमआर लैब से रविवार को दोपहर मिले 51 सैंपल परीक्षण रिपोर्ट्स में पांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिस युवक में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं. वो आंध्रप्रदेश से ट्रक में बैठकर जबलपुर आया था. उसे जबलपुर के पौड़ी में ही होम क्वॉरेंटाइन रखा गया था. बता दें मध्यप्रदेश में अभी 1945 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 281 मरीज रिकवर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details