जबलपुर। शहर के धनवंत्रीनगर चौकी स्थित अंधमुक बाईपास पर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर गलत साइड से आ रहे एक बड़े मालवाहक और रोड के किनारे खड़े दूसरे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो वाहनों की टक्कर में पिस गए बाइक सवार, 5 की हालत गंभीर - मेडिकल अस्पताल जबलपुर
शहर के धनवंत्रीनगर चौकी स्थित अंधमुक बाईपास पर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर गलत साइड से आ रहे एक बड़े मालवाहक और रोड के किनारे खड़े दूसरे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बहरहाल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया गया है, लेकिन अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे की जांच कर रही है. वहीं दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हैं. पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.