मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो वाहनों की टक्कर में पिस गए बाइक सवार, 5 की हालत गंभीर - मेडिकल अस्पताल जबलपुर

शहर के धनवंत्रीनगर चौकी स्थित अंधमुक बाईपास पर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर गलत साइड से आ रहे एक बड़े मालवाहक और रोड के किनारे खड़े दूसरे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:54 AM IST

जबलपुर। शहर के धनवंत्रीनगर चौकी स्थित अंधमुक बाईपास पर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर गलत साइड से आ रहे एक बड़े मालवाहक और रोड के किनारे खड़े दूसरे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

भूमेश्वरी चौहान, टीआई

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बहरहाल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया गया है, लेकिन अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे की जांच कर रही है. वहीं दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हैं. पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details