जबलपुर।शहर में क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से 32 हजार 720 रुपये सहित ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार हुए जुआरियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.
जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार - जबलपुर में जुआरी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 32 हजार 720 रुपये सहित ताश के पत्ते जब्त किए गए.
जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई
दरअसल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बरगी थाना क्षेत्र के करेली गांव में 6 जुआरी जुआ खेल रहे थे, जिस पर क्राइम ब्रांच और बरगी थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई, जिसमें पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.