जबलपुर। गैलक्सी अस्प्ताल में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई. जिले में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर कलेक्टर ने जहमत नहीं उठाई. इधर जैसे ही ये जानकारी पूर्व मंत्री तरुण भनोत और लखन घनघोरिया को लगी तो वह कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इस दौरान दोनों ही कांग्रेस नेता करीब एक घंटे तक कलेक्टर के आने का इंतजार करते रहे लेकिन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मौके पर नहीं पहुंचे.
हादसा नहीं 'हत्या' हुई है- कांग्रेस
जबलपुर की गैलेक्सी अस्पताल में असमय हुई पांच लोगों की मौत पर अब सियासत गरमा गई है. पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि आज की घटना को हादसा नहीं हत्या कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज लोगों की भावनाओं की हत्या हुई है. जिला प्रशासन ने अगर सही समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की होती तो वो आज सभी जिंदा होते. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहते हैं. केवल हम जनता के प्रतिनिधि है और जनता की तरफ से प्रशासन से सवाल करना हमारा हक है और अगर हम यह नहीं कर सकते तो फिर हमें जनप्रतिनिधि होने पर धिक्कार है. इस दौरान कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब इतनी अराजक स्थिति में भी जिला मुख्यालय में अधिकारी नहीं है. घटनास्थल जाने की भी नहीं उन्होंने जहमत उठाई, आगे दुबारा ऐसी घटना न हो इसकी चिंता करने की वजह मिलने तक को तैयार नहीं है.