जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है, कई हिस्सों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है. इसका उदाहरण बन गई है जबलपुर की महगवां परियट पंचायत, जहां शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पनागर विकासखंड की ग्राम पंचायत महगवां परियट की मतदाता सूची में दर्ज 1002 व्यक्तियों में से 956 व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया गया. शेष 46 व्यक्तियों में कोरोना से हाल ही में ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलाएं, मृत व्यक्ति और बाहर निवासरत वैक्सीनेटेड व्यक्ति शामिल हैं.
ग्राम पंचायत महगवां में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह था, जिला प्रशासन द्वारा जन-सहभागिता से सभी पात्र ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने के लिए दो-तीन दिन पहले से ही कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी, जिसे राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की सहभागिता से मूर्त रूप दिया जा सका. यहां मतदाता सूची के आधार पर वैक्सीन लगाने के लिए सभी पात्र व्यक्तियों को चिह्नित किया गया.