मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकील पर दिनदहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर - Firing of lawyers in broad daylight

जबलपुर के सिहोरा सिविल कोर्ट में सोमवार शाम एक वकील को गोली मार दी गई. इस वारदात में वकील को पेट के नीचे गोली लगी है. लोग वकील को लेकर पहले से सिहोरा सिविल अस्पताल और उसके बाद फिर जबलपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां वकील का इलाज जारी है.

firing-of-lawyers-in-broad-daylight-jabalpur
दिनदहाड़े वकील पर हुई फायरिंग

By

Published : Mar 22, 2021, 10:32 PM IST

जबलपुर। सिहोरा सिविल कोर्ट में सोमवार शाम एक वकील को गोली मार दी गई. इस वारदात में वकील को पेट के नीचे गोली लगी है. आनन-फानन में स्थाई लोग वकील को लेकर पहले से सिहोरा सिविल अस्पताल और उसके बाद फिर जबलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां वकील का इलाज जारी है. इधर वकील पर हुए हमले को लेकर दूसरे साथी वकीलों में भारी आक्रोश है.

दिनदहाड़े वकील पर हुई फायरिंग
  • मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक वकील सूर्यभान सिंह जब कोर्ट से बाहर निकल कर आ रहे थे. तभी सिविल कोर्ट के पुराने गेट पर अचानक ही उनके सामने दो युवक आए और उन पर फायरिंग कर दी. गोली वकील सूर्यभान सिंह के पेट के नीचे लगी है. इधर वारदात को अंजाम देने के बाद जहां मौके से आरोपी फरार हो गए वहीं घायल वकील सूर्यभान सिंह को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

यूपी : चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गांव

  • रेत तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा मामला

30 सितंबर को रेत के वर्चस्व को लेकर उजयर सिंह ने विकास राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूर्यभान सिंह आरोपी उजियार सिंह का बेटा है. इस वारदात के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि शायद विकास राजपूत की हत्या को लेकर ही होशियार सिंह के बेटे वकील सूर्यभान सिंह पर गोली दागी गई है. फिलहाल पुलिस सूर्यभान सिंह का बयान लेने के बाद ही यह बता सकेगी कि आखिर इस पूरे घटनाक्रम की वजह क्या है.

  • जबलपुर में बढ़ रही वर्चस्व की लड़ाई

हाल ही के दोनों में देखा गया है कि मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रेत को लेकर वर्चस्व की लड़ाई हो रही है. इस लड़ाई में राजनीतिक पार्टियों का भी दखल देखा जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर रेत को लेकर एक युवक पर फायरिंग की गई है. पुलिस अभी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details