मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार वारंटी ने ज्वेलर्स की दुकान पर की फायरिंग, दुकानदारों ने की आरोपी को पकड़ने की मांग - Additional SP Doctor Sanjeev

जबलपुर के बरेला में फरार चल रहे आरोपी अज्जू पटेल ने नेहा ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग कर दी. बता दें कि आरोपी पैसों की मांग कर रहा था. पैसे नहीं मिलने पर उसने फायरिंग कर दहशत फैला दी.

Firing in jewelers shop
ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग

By

Published : Jan 18, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:35 PM IST

जबलपुर। जिले के बरेला कस्बे में गोली चलने से दहशत का माहौल है. बरेला में शुक्रवार शाम एक फरार वारंटी अपराधी अज्जू पटेल ने नेहा ज्वेलर्स नाम की एक दुकान पर गोली चला दी. अज्जू पटेल ने नेहा ज्वेलर्स के मालिक से पैसों की मांग की थी. नेहा ज्वेलर्स के मालिक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने गोली चलाकर दहशत फैला दी.

ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग


फिलहाल आरोपी फरार है और व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों ने बाजार बंद रखा है और सुबह से थाने पहुंच गए हैं. लोगों ने थाने का घेराव कर कहा कि जब तक इस बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे दुकानें नहीं खोलेंगे. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी डॉक्टर संजीव ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा. वहीं एडिशनल एसपी ने यह माना कि थाने में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके अपराधियों से संबंध हैं. इसलिए वारंट होने के बाद भी आरोपी फरार घूम रहा है. इन लोगों की पहचान कर ली गई है, इन्हें भी थाने से हटाया जाएगा.

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details