मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में हुई फायरिंग, पुलिस ने बंदूक की जब्त

बच्चों के बीच उपजे मामली विवाद में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली है.

firing-in-dispute-between-children-in-jabalpur
पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर बंदूक जब्त की

By

Published : Dec 10, 2019, 7:12 PM IST

जबलपुर। रांझी के मोहनिया गांव में मामूली विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि बच्चों के बीच उपजे विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बृजेश रजक को अभिरक्षा में लेकर उसकी बंदूक जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

firing-in-dispute-between-children-in-jabalpur

मोहनिया गांव के मंदिर में बच्चे खेल रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें लड़ाई हो गई. विवाद को राई से पहाड़ बनते देर नहीं लगे और आवेश में आकर आरोपी बृजेश रजक ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से 3 से 4 फायर कर दिए. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, फायरिंग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, गोली पास के ही पीपल के पेड़ में जा लगी.


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक जब्त कर ली है. पुलिस ने शुरुआती जांच में ये पाया कि बच्चों के खेलने को लेकर विवाद उपजा था. फिलहाल पुलिस ने बंदूक जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details