जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क गई. हादसे में ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेल कर पहली मंजिल पर फंसे 10 लोगों को मौत के मुंह से बचा लिया. फिलहाल, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण
दरअसल, बैंक में लगी आग तेजी से फैलती जा रही थी और पहली मंजिल पर सो रहे परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी. लोगों को जब सांस लेने में परेशानी हुई तब उनकी नींद टूटी, तो देखा कि कमरे में धुआं भरा था. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने परिवार का किया रेस्क्यू
बता दें कि बेलखेड़ा में नारायण प्रसाद साहू का मकान है, जिसके ग्राउंड फ्लोर में सेंट्रल बैंक है. वहीं ऊपर के पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है. परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. तभी देर रात परिवार के सदस्यों को सांस लेने में परेशानी हुई तो सभी हड़बड़ा कर उठे. देखा तो कमरे में धुआं फैला हुआ था कोई एकदूसरे को देख तक नहीं पा रहा था.
बैंक परिसर से आग की लपटें निकल रही थीं. फर्श पूरा गर्म हो चुका था. बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने पर गांव वालों ने रेस्क्यू करते हुए सबको बाहर निकाला. जान बचाने की आपाधापी में बुजुर्ग नारायण प्रसाद साहू ने छत से छलांग लगा दी, जिसके कारण उनके पैर में चोट आ गई. आग की लपटों के बीच घिरे साहू परिवार को जान पर खेल कर बचाने वाले ग्रामीणों की दिलेरी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
घटना के वक्त नहीं बजा अलार्म
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर बैंक मौके पर पहुंचे और देखा कि अग्नि हादसे से बैंक में रखे सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर टेबल, कुर्सी, किसानों की ऋण पुस्तिका आदि सब खाक हो गए हैं. गनीमत यह रही कि आग कैश चैम्बर तक नहीं पहुंची, इन सब के साथ बैंक की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई कि बैंक में फायर अलार्म लगा हुआ था, लेकिन हादसे के वक्त अलार्म नहीं बजा.