जबलपुर। शहर में ऑर्डनेन्स फैकट्री के सरकारी आवासीय क्वाटर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका. जिस स्थान पर कार में आग लगी, वहां पर कई परिवार रहा करते थे. लिहाजा आग लगते ही आवासीय परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
डीएससी जवान की बताई जा रही कार
कार में आग लगने की घटना ईस्टलैंड खमरिया की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कार डीएससी (डिफेंस सिक्योरिटी कोर) में पदस्थ जवान की है, जो हाल ही में बरेली से ट्रांसफर होकर जबलपुर आए थे. रात को जवान ने कार आवासीय परिसर के भीतर खड़ी की थी. देर रात पता चला कि कार में अचनाक आग लग गई.
ऑर्डनेंस फैक्ट्री के आवासीय परिसर में धू-धू कर जली खड़ी कार - कार में लगी आग
सरकारी आवासीय क्वाटर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
![ऑर्डनेंस फैक्ट्री के आवासीय परिसर में धू-धू कर जली खड़ी कार fire caught in car](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11040338-765-11040338-1615956869954.jpg)
कार में लगी भीषण आग
कार में लगी भीषण आग
ट्रक में लगी भीषण आग , एक की हालत गंभीर
आवासीय परिसर में रहते है कई परिवार
ईस्टलैंड खमरिया के जिस क्वाटर में आग लगी. बताया जा रहा है कि वहां पर कई परिवार भी रहते है. अगर समय रहते कार में लगी आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 17, 2021, 12:17 PM IST