जबलपुर। जिले में सोमवार को दवा बाजार में एक दुकान में आग लग गई. दुकान में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर और ज्वलनशील सामान रखा हुआ था. जैसे ही आग लगी तो पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया और अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले बिल्डिंग के कांच तोड़ने पड़े, क्योंकि इमारत में एसी लगे हुए थे. इनकी वजह से पूरी इमारत में धुआं निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही थी. कांच तोड़ने के बाद धुआं बाहर निकला, तब जाकर फायर फाइटर आग पर काबू पा पाए.
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और जबलपुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना पहुंच गए. जबलपुर में गर्मियों का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इमारत में बहुत सारे एसी लगे हुए हैं. इन्हीं में से किसी एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक चिंगारी भड़क गई. इसके बाद आग फैलने लगी और भगदड़ का माहौल बन गया, हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए की दवाएं जलकर बर्बाद हो गई हैं.
मामूली विवाद में चले चाकू, युवक ने स्कूटी को किया आग के हवाले, देखें VIDEO