मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, मध्यप्रदेश में दर्ज हुई पहली FIR - जबलपुर न्यूज

मध्यप्रदेश में वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं के खिलाफ लगातार गलत शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद वेब सीरीज की टीम के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

taandav Web Series
तांडव वेब सीरीज

By

Published : Jan 20, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:42 AM IST

जबलपुर। वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. जबलपुर के ओमती थाने में 'तांडव' के निर्देशक और लेखक सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने एफआईआर दर्ज करवाई है. विश्व हिंदू परिषद ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है.

'तांडव' में हुआ है हिन्दुओं का अनादर
विश्व हिन्दू परिषद ने ओमती थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदुओं के खिलाफ लगातार गलत शब्द का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि तांडव के पहले एपिसोड के 17 मिनट में जो शब्द लेखक और निर्देशक ने उपयोग किए हैं. वह कतई ही सही नहीं है. लिहाजा इन शब्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एक दिन पहले ही अपनी शिकायत के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाई थी और फिर आज वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

वेब सीरीज 'तांडव' पर मामला दर्ज

कानूनी सलाह लेने के बाद की एफआईआर दर्ज

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा लगातार वेब सीरीज पर आपत्ति जताई जा रही है. आखिरकार जबलपुर पुलिस ने आज इस पूरे प्रकरण को लेकर कानूनी सलाह ली और फिर वेब सीरीज निर्देशक अब्बास अली लेखक, गौरव सोलंकी और अन्य कलाकारों के खिलाफ ओमती थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

मध्यप्रदेश में दर्ज हुई पहली FIR

'तांडव' वेब सीरीज को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर में यह पहला मामला है, जब वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. कहा जा रहा है कि प्रदेश का यह पहला मामला है, जहां 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. फिलहाल पुलिस ने कानूनी सलाह लेने के बाद इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details