मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर 600 FIR दर्ज, फिर भी नहीं मान रहे लोग

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने 600 FIR दर्ज की हैं.

FIR on 600 people for violating lockdown so far
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 600 लोगो पर FIR

By

Published : Apr 14, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 2:59 PM IST

जबलपुर।कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते लोगों से घरों से बाहर न निकलने की लगातार अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे प्रशासन की तमाम मेहनत पर पानी फिर जाता है. जिससे निपटने के लिए पुलिस को अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करनी पड़ी है. इसके साथ ही 6 अस्थाई जेल भी बनाई गई हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग मनमानी पर ऊतारू हैं.

वहीं बिना मतलब बाहर निकलकर गाड़ियों से घूमने वाले लोगों की गाड़ियों को भी जब्त किया जा रहा है और उनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी जबलपुर के कई बाजारों और घनी बस्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसी वजह से सब्जी मंडी को बंद कर शहर के बाहर नई मंडी शुरू की गई है. लेकिन यहां भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह से लोग बुनियादी चीजें खरीदने में भी परेशान हो रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना कोरोना वायरस के संकट से नहीं बचा जा सकता. ऐसे में कई दिनों तक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस परिस्थिति में लोगों के पास सब्र और अनुशासन के साथ नियमों को पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details