जबलपुर।निगम के रसूखदार अपर आयुक्त राकेश अयाची के घर की शादी शहर की आलीशान होटल में हुई, जहां से कोरोना तेजी से शहर में फैल गया और शादी में शामिल होने वाले लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते अब राकेश अयाची के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जिला प्रशासन ने पुलिस को दिए हैं और कलेक्टर भरत यादव ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है, चाहे फिर कोई रसूखदार हो या कोई आम आदमी.
कोरोना काल में अपने रुतबे व रसूख का इस्तेमाल कर नगर निगम में अपर आयुक्त राकेश अयाची ने मदनमहल स्थित गुलजार होटल में भव्य शादी की. शादी में कोरोना की गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए मेहमानों को आमंत्रित किया गया, जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए. भीड़भाड़ के बीच ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुंचा और कई लोग संक्रमित हो गए. आलम यह है कि इसी भीड़ में शामिल लोग कोरोना पाजिटिव होकर सामने आ रहे हैं, जिससे शहर में हड़कम्प मचा हुआ है.
होटल-रेस्टारेंट में प्रशासन रखेगा निगरानी