मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच मरीजों की मौत के 22 दिन बाद Galaxy Hospital के मैनेजर पर FIR दर्ज - जबलपुर गैलेक्सी अस्पताल पर एफआईआर

जबलपुर में गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है. इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर पर मामला दर्ज किया गया है.

Galaxy Hospital Jabalpur
गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर

By

Published : May 15, 2021, 2:56 PM IST

Updated : May 15, 2021, 7:38 PM IST

जबलपुर।उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है. गैलेक्सी अस्पताल के मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल पर 22 दिन बाद एफआईआर हुई है.

23 अप्रैल को हुई थी पांच मरीजों की मौत
बता दें कि गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी, जिससे वहां भर्ती अन्य मरीजों की जान बच सकी. इस घटना की बाद कलेक्टर ने एक उच्च स्तरीय जांच टीम गाठित की. सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच की, जिसमें पाया गया कि संदीप दुबे तथा ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश घटना के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

नकली रेमडेसिविर का मामला: सिटी अस्पताल संचालक समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज

22 दिन बाद हुई FIR
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर गाठित टीम ने लार्डगंज थाने में प्रतिवेदन दिया. पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर संदीप दुबे और ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश के खिलाफ धारा 304 ए, 285, 287 व मप्र उपचार्य गृह संबधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. लार्डगंज पुलिस के मुताबिक जबलपुर सीएमएचओ की तरफ से डॉ. संजय छट्टानी ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

Last Updated : May 15, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details