जबलपुर।उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है. गैलेक्सी अस्पताल के मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल पर 22 दिन बाद एफआईआर हुई है.
23 अप्रैल को हुई थी पांच मरीजों की मौत
बता दें कि गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी, जिससे वहां भर्ती अन्य मरीजों की जान बच सकी. इस घटना की बाद कलेक्टर ने एक उच्च स्तरीय जांच टीम गाठित की. सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच की, जिसमें पाया गया कि संदीप दुबे तथा ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश घटना के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे.