जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने आने वाले समय में भोपाल में होने वाले आइफा अवार्ड में आदिवासियों को फ्री में टिकट देने की प्रदेश सरकार से पेशकश की है. पूर्व मंत्री सारंग के इस बयान पर वित्त मंत्री तरण भनोत ने तंज कसा है.
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि विश्वास सारंग मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उनसे मिलूंगा. साथ ही उन्हें ढांढस भी बधाऊंगा की आप बिल्कुल परेशान न हो. सत्ता तो आती जाती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में विकास कार्य हो तो राजनीति नहीं करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री सारंग के बयानों पर वित्त मंत्री ने कसा तंज उन्होंने ये भी कहा कि आपकी सरकार को प्रदेश की जनता ने 15 साल दिए थे तो अब कुछ दिन इंतजार करिये शायद दोबारा आपको मौका मिल जाए. मंत्री भनोत ने कहा कि रही बात आइफा अवार्ड में फ्री में टिकट देने की तो मैं अपनी क्षमता के अनुसार स्वयं हर वर्ग के अपने साथियों को आइफा टिकट खरीद कर दूंगा.
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जब प्रदेश में कोई अच्छा काम हो तो उस पर राजनीति बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. वहीं पीसीसी चीफ को लेकर विधायकों के ताल ठोकने पर भी वित्त मंत्री ने सफाई दी है. उन्हें कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का अधिकार है कि वह अपनी बातें सामने रखें, लेकिन मैं कांग्रेस का बहुत छोटा सा कार्यकर्ता हूं और पीसीसी चीफ के विषय में जो भी निर्णय होगा वह हाईकमान का होगा.