जबलपुर।कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व मे अफरा-तफरी मची हुई है. इस बीमारी से बॉलीवुड के एक्टर्स भी नहीं बच पा रहे हैं. जहां बॉलीवुड एक्टर्स रघुवीर यादव और चाइल्ड आर्टिस्ट वेदान्त सिन्हा ने भी कोरोना वायरस से बचाव का मैसेज दिया है.
कोरोना वायरस को लेकर फिल्म कलाकारों ने दिए संदेश, घर में रहने की अपील - रघुवीर यादव
कोरोना वायरस के खतरे से बचाव को लेकर बॉलीवुड एक्टर रघुवीर यादव और चाइल्ड आर्टिस्ट वेदान्त सिन्हा ने सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.
जबलपुर के रहने वाले रघुवीर यादव ने कोरोना वायरस से बचाव का मैसेज देते हुए देश की जनता से निवेदन किया है कि वो अपने अपने घरों पर ही रहें.उन्होंने कहा कि ये बीमारी जो महामारी बनकर सामने आई है, आज उसे रोकने का सिर्फ एक तरीका है अपने हाथों को बार-बार धोएं और कोशिश करें कि घर से बाहर न निकलने की जरूरत पड़े. वहीं चाइल्ड आर्टिस्ट वेदान्त सिन्हा जो कि मनोज बाजपेयी, प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. इस बाल कलाकार ने भी कोरोना वायरस को लेकर जनता को अलर्ट किया है.