मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर पहुंचे फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा, बोले- हरियाणवी लोक कलाकार पर बनी बायोपिक दादा लखमी है यूनिक एक्सपेरिमेंट - हरियाणवी लोक कलाकार पर बनी बायोपिक दादा लखमी

हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक पंडित लक्ष्मीचंद की बायोपिक के प्रमोशन के लिए जबलपुर पहुंचे फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा ने इस फिल्म को अनोखा बताया. आइए जानते हैं उन्होंने इस फिल्म के बारे में क्या कहा-

Film actor yashpal sharma
फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा

By

Published : Jul 25, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:26 AM IST

हरियाणवी लोक कलाकार पर बनी बायोपिक दादा लखमी है यूनिक एक्सपेरिमेंट

जबलपुर।संस्कारधानी पहुंचे फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा का कहना है कि "हमारे समाज में भी कई ऐसे चरित्र हैं, जिन पर बायोपिक बननी चाहिए और छोटी-छोटी कहानियां लोगों को अपने स्तर पर सूट करनी चाहिए, इंटरनेट के जरिए इन समाज तक पहुंचाना चाहिए." दरअसल यशपाल शर्मा जबलपुर में एक हरियाणवी फिल्म दादा लखमी के सिलसिले में पहुंचे थे, दादा लखमी पंडित लक्ष्मीचंद के जीवन पर बनाई फिल्म हैं. पंडित लक्ष्मीचंद हरियाणा के एक प्रसिद्ध लोकगायक थे, इस फिल्म को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं.

लोक कलाकार का पहला बायोपिक:नए दौर में कई राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट फुटबॉल और दंगल के खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बनाई गई है, बेशक इन बायोपिक से इन खिलाड़ियों की जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलता है. लेकिन दादा लखमी के नाम से एक फिल्म बनाई गई है, जिसे कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं. यह बायोपिक हरियाणा के एक लोक कलाकार के ऊपर बनाई गई है, जिसमें हिंदी सिनेमा जगत के कलाकार यशपाल शर्मा ने काम किया है. जबलपुर आए यसपाल शर्मा ने बताया कि "दादा लखमी हरियाणवी में बनी एक बेहतरीन फिल्में और यह प्रयोग सभी भाषाओं में किया जा सकता है."

हरियाणा के कालिदास:पंडित लख्मीचंद का जन्म 1903 में हरियाणा में हुआ था और 1945 तक मात्र 42 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन अपने इस छोटे से जीवन में ही उन्होंने हरियाणा में जो नाम कमाया उसकी वजह से उन्हें हरियाणा के कालिदास की संज्ञा दी गई. पंडित लख्मीचंद ने जो गीत लिखे उसकी वजह से उन्हें कबीर की संज्ञा भी दी गई थी, क्योंकि इन गीतों में सुरताल के साथ ही अध्यात्म भी था. यशपाल शर्मा का कहना है कि "पंडित लख्मीचंद एक ऐसा व्यक्ति तथा जिसे अंग्रेजों के जमाने में बेहद लोकप्रियता हासिल थी और उन्हें देखने और सुनने के लिए दूर-दूर से लोग उनके गांव आते थे. उनके अंदर एक किस्म की जिद थी, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया था. अगर ऐसी ही जिद आज का आदमी कर ले तो वह भी पंडित लख्मीचंद जैसा स्थान बना सकता है."

Must Read:

अब फिल्म बनाना और चलाना सरल:फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा ने लगान, अपहरण जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है. पहले फिल्में बनाना एक खर्चीला और महंगा काम था, लेकिन उनका कहना है कि "बदलते दौर में अब फिल्मों का निर्माण सरल हो गया है और यदि आपके भीतर कला है तो आप कहीं भी रह कर फिल्म बना सकते हैं. जरूरी नहीं है कि यह ढाई घंटे की फीचर फिल्म हो, लेकिन छोटी-छोटी फिल्में बनाई जा सकती हैं.

यशपाल शर्मा आगे कहते हैं कि "हमारे बुंदेलखंड में भी ऐसे कई चरित्र हैं, जिन पर फिल्में बननी चाहिए और यह प्रयोग स्थानीय लोगों को ही करनी चाहिए. जिस तरीके से पंडित लख्मीचंद की कहानी सब सुनना चाहते हैं, इसी तरह से हमारे समाज के भी कई ऐसे चरित्र हैं, जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं."

सफल हुए यशपाल शर्मा:दादा लखमी का प्रदर्शन जबलपुर के एक सिनेमाघर में किया गया, इसमें जबलपुर के कला जगत से जुड़े हुए बहुत सारे लोग पहुंचे और इन लोगों ने यशपाल शर्मा से बातचीत की यशपाल शर्मा का कहना है कि "यह बहुत बड़ी कमर्शियल फिल्म नहीं है, लेकिन एक कला फिल्म के रूप में इसका अलग स्थान है. बेशक आज के कमर्शियल सिनेमा के दौर में यह एक कठिन प्रयोग था, लेकिन वे इस प्रयोग में मैं सफल रहा."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details