मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Film City In MP : फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव बोले- एमपी में फिल्म सिटी बनाने का काम फिर से शुरू होगा - फिल्म एक्टर राजनीति में सफल नहीं

ऐसा माना जाता है कि राजनीति में कोई भी कलाकार अगर आया है तो वो सफल नहीं हुआ है. इसके कई उदाहरण भी देखे जा सकते है. हालांकि कुछ सफल हैं. इसलिए मैं तो कभी भी राजनीति में नही आऊँगा. यह कहना है प्रसिद्ध फ़िल्म एक्टर गोविंद नामदेव का. गोविंद नामदेव अपनी पत्नी के साथ जबलपुर आए हैं, जहाँ उनके रिश्तेदार रहते है. गोविंद नामदेव ने बताया कि मध्यप्रदेश में फ़िल्म सिटी विकसित करने का काम फिर से शुरू होगा. (Making film city in MP will start again) (Film actor Govind Namdev in Jabalpur)

Film actor Govind Namdev in Jabalpur
फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव बोले

By

Published : Jun 8, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 5:54 PM IST

जबलपुर।गर्व, विरासत, भूलभुलैया,ओह माय गॉड सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले गोविंद नामदेव ने कहा कि कोरोना के दो साल सभी पर भारी थे. ऐसा लग रहा था जैसे कि सब कुछ खत्म हो गया. फ़िल्म जगत को अरबो का नुकसान हुआ था. कोरोना ने फ़िल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साहित कलाकारों की भी कमर तोड़ दी थी पर अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है.

फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव बोले

फिल्म एक्टर राजनीति में सफल नहीं :उन्होंने बताया कि हाल ही में आई उनकी फिल्म भूलभुलैया ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. लॉकडाउन में जो भी नुकसान हुआ था, उसकी अब धीरे-धीरे भरपाई भी हो रही है. फ़िल्म अभिनेताओं के राजनिति में जाने को लेकर भी फ़िल्म कलाकार गोविंद नामदेव का बयान आया है. वह बोले कि मुझे नहीं लगता है कि कोई भी कलाकार राजनीति में जाकर सफल हुआ है. जो भी फ़िल्म जगत को छोड़कर राजनीति में जाता है, वो सही नहीं करता.

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा- 'भय बिन होए न प्रीत'

राजनीति से अच्छा है कि जनसेवा करें :गोविंद ने कहा कि राजनिति में जाने से अच्छा है कि आपने जो भी नाम कमाया है, पैसा कमाया है, उसे जनहित में लगा दें. मानवता की सेवा करें. इसके साथ अगर आप राजनिति में आते हैं, फ़िल्म कलाकार गोविंद नामदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश में फ़िल्म बनाने को लेकर अपार संभावनाएं हैं, क्योकि यहाँ खूबसूरती है जोकि अच्छी फिल्म के लिए प्रतिकूल भी है. मध्यप्रदेश में एक फ़िल्म सिटी भी प्रस्तावित है, जोकि किसी कारणवश रुक गई थी, पर अब पुनः इस पर काम हो रहा है. (Making film city in MP will start again) (Film actor Govind Namdev in Jabalpur)

Last Updated : Jun 8, 2022, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details