जबलपुर।गर्व, विरासत, भूलभुलैया,ओह माय गॉड सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले गोविंद नामदेव ने कहा कि कोरोना के दो साल सभी पर भारी थे. ऐसा लग रहा था जैसे कि सब कुछ खत्म हो गया. फ़िल्म जगत को अरबो का नुकसान हुआ था. कोरोना ने फ़िल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साहित कलाकारों की भी कमर तोड़ दी थी पर अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है.
फिल्म एक्टर राजनीति में सफल नहीं :उन्होंने बताया कि हाल ही में आई उनकी फिल्म भूलभुलैया ने 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. लॉकडाउन में जो भी नुकसान हुआ था, उसकी अब धीरे-धीरे भरपाई भी हो रही है. फ़िल्म अभिनेताओं के राजनिति में जाने को लेकर भी फ़िल्म कलाकार गोविंद नामदेव का बयान आया है. वह बोले कि मुझे नहीं लगता है कि कोई भी कलाकार राजनीति में जाकर सफल हुआ है. जो भी फ़िल्म जगत को छोड़कर राजनीति में जाता है, वो सही नहीं करता.