मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे और छात्रों के बीच मारपीट

जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क सिंह और वैटनरी कॉलेज के छात्रों में हुए मारपीट के बाद शहर में देर रात तक हंगामा होता रहा. सांसद के भतीजे के पिटाई के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वेटरनरी कॉलेज कैंपस में घुसकर छात्रों और प्रोफेसरों के साथ मारपीट की.

Uproar after a fight with a student
छात्र के साथ मारपीट के बाद हंगामा

By

Published : Dec 28, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 1:42 PM IST

जबलपुर। रविवार देर रात जबलपुर में जमकर बवाल मचा. दरअसल सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क राज सिंह के वाहन में वेटरनरी कॉलेज के छात्र के कार से मामूली टक्कर लग गई थी. जिसके बाद पहले तनिष्क ने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र की पिटाई की. उसके बाद टक्कर मारने वाले वेटरनरी कॉलेज के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तनिष्क को जमकर पिटा. फिर देर रात डेढ़ बजे के बाद तक हंगामा चलता रहा.

सांसद के भतीजे के साथ मारपीट

सांसद के भाई मुन्ना सिंह का बेटा है तनिष्क

सांसद के भतीजे के साथ मारपीट की खबर पाकर पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल और उनके समर्थक हाकी बेस बॉल लेकर वेटरनरी कॉलेज के कैंपस में पहुंचे और करीब 20-25 छात्रों और प्रोफेसरों के साथ मारपीट की. हैरानी की बात यह रही कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. बात सांसद के भतीजे की थी तो एसपी भी सिटी नाइट पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए. प्लेटफार्म नंबर एक के सामने वेटरनरी कॉलेज के कुलपति बंगले के सामने ये पूरा विवाद हुआ. तनिष्क सिंह सांसद के भाई मुन्ना सिंह का बेटा है. रात पौने 12 बजे के लगभग कार सर्किट हाउस नंबर दो के सामने से निकल रहा था. उसी दौरान वेटरनरी कॉलेज के छात्र के वाहन से मामूली टक्कर लगी थी. इस मामले में पुलिस ने मारपीट समेत अपहरण की धाराओं के तहत विटनरी डॉक्टर नरेंद्र तोमर समेत अन्य पर FIR दर्ज की है.

छात्र को मुर्गा बनाने को लेकर हुआ विवाद
विवाद के समय घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया के गाड़ी में स्क्रैच लगने पर वेटरनरी कॉलेज छात्र ने माफी मांगी. बावजूद सांसद के भतीजे और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और उसे सजा के तौर पर मुर्गा बनने के लिए दबाव डालने लगे. तभी उसने हास्टल के छात्रों को बुला लिया. सभी ने मिलकर सांसद के भतीजे की पिटाई कर दी. सांसद के भतीजे के साथ मारपीट की खबर सिविल लाइंस थाने के सामने पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल के कार्यालय पहुंची तो वह अपने 20-25 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए.

कॉलेज कैंपस में घुसकर छात्रों को पीटा
एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल और उनके समर्थकों ने कैंपस में घुसकर वेटरनरी कॉलेज के छात्रों को जमकर पिटा. इस दौरान बीच बचाव करने आए प्रोफेसरों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान कॉलेज छात्रों द्वारा पथराव भी किया गया. इस पथराव में पांच-छह लोगों को चोटें आई हैं. हंगामे की खबर पाकर एसपी सहित रात्रि ड्यूटी में मौजूद पूरे शहर के टीआई और बल को बुला लिया गया. मारपीट करने वाले छात्र तो कैंपस छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने एक आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है.

दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज

वेटनरी कैम्पस में पथराव के दौरान सांसद के भतीजे सहित घायल हुए लोगों का मुलाहिजा सिविल लाइस थाने की पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी हुई है. इसमें अधिकतर ऐसे छात्र पकड़े जा रहे हैं, जिसे विवाद की जानकारी तक नहीं थी. बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.मामले में सांसद के भतीजे और अन्य लोगों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details