मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिस आरक्षक अपनी ड्यूटी के लिए समर्पित, पहले फर्ज फिर बाद में करेंगी शादी - lock down 3.0

जबलपुर की महिला पुलिस आरक्षक मीनाक्षी शुक्ला ने कोरोना वायरस के दौरान लगी ड्युटी के कारण अपनी शादी को आगे बढ़ा दिया हैं. जिनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.

Jabalpur women police constable Meenakshi Shukla postponed her marriage
महिला पुलिस आरक्षक अपनी ड्यूटी के लिए हुई समर्पित

By

Published : May 7, 2020, 7:13 PM IST

जबलपुर। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ एक महिला पुलिस आरक्षक को अपनी शादी से ज्यादा ड्युटी और देशभक्ति प्यारी लगी. यही वजह है कि उसने अपने फर्ज के लिए शादी की तारीख आगे बढ़ा दी. खास बात ये है कि मीनाक्षी के इस कदम को उसके होने वाले पति और परिवारजनों ने भी सराहा है. अब मीनाक्षी के चर्चे विभाग सहित पूरे शहर में हैं, पुलिस अधिकारी भी उसके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

मूल रूप से सतना के मैहर की रहने वाली मीनाक्षी शुक्ला, संजीवनी नगर थाने में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ है. मीनाक्षी को अपनी शादी से ज्यादा ड्युटी और फर्ज महत्वपूर्ण लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने होने वाले पति से बाद में शादी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस प्रदेश से खत्म नहीं हो जाता है और लॉकडाउन नहीं हटता है तब तक वो विवाह नहीं करेगी.

पहेल फर्ज भी निभाना, फिर शादी की रस्म

महिला पुलिस आरक्षक मीनाक्षी शुक्ला की जिससे शादी होने वाली है वो पंजाब रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर पदस्थ हैं. जब मीनाक्षी ने अपने होने वाले पति के सामने अपनी बात रखी तो वो भी खुशी-खुशी तैयार हो गए और उन्होंने भी यही कहा कि जब लॉकडाउन खत्म होगा उसके बाद ही विवाह होगा.

मीनाक्षी शुक्ला ने बताया कि उसका घर सतना जिले में है जबकि उनके होने वाले पति रीवा के रहने वाले हैं. दोनों ही परिवार में शादी की तैयारी लगभग पूरी भी हो गई थी. शादी के कार्ड छप गए थे और कपड़े-गहने भी खरीद लिए गए थे लेकिन कोरोना वायरस में ड्युटी कर रही महिला पुलिस आरक्षक ने अपनी ड्युटी को अहम माना और अपने परिवार वालों से अभी विवाह के लिए मना कर दिया.

पूरे विभाग में हो रही प्रशंसा

महिला पुलिस आरक्षक मीनाक्षी शुक्ला संजीवनी नगर थाने में पदस्थ हैं और उसके इस कदम को लेकर अब थाना प्रभारी भूमेस्वरी चौहान ने भी सलाम किया है. मीनाक्षी को लेकर उन्होंने बताया कि वो बहुत ही होनहार लड़की है और अपने काम के प्रति समर्पित भी हमेशा रहती है. ऐसे में अब उसने अपने कर्तव्य को लेकर जो जज्बा दिखाया है वो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details