जबलपुर।देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर विदेश से आने वाले पर्यटकों के भी कोविड सैंपल (Covid Sample) देने की गाइडलाइन जारी की गई है. इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग को जानकारी लगी कि रेल्वे स्टेशन स्थित होटल में रशिया से आया एक युवक ठहरा हुआ है. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचा जहां विदेशी युवक ने कोरोना सैंपल देने को लेकर हंगामा किया.
विदेशी युवक के पास थी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों के मुताबिक रशिया से आए युवक का नाम एंड्रयू बताया जा रहा है, जो कि घूमने के लिए मध्य प्रदेश आया हुआ है. रेल मार्ग से आने के बाद एंड्रयू स्टेशन के पास स्थित होटल में रुका हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक के पास पहले से ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) रखी हुई थी. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत कोरोना सैंपल लेना चाह रहा था. जिस पर विदेशी युवक ने आपत्ति जाहिर की थी.