मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur: बेटी के कैरियर के लिए पिता जज ने लिया ट्रांसफर, जस्टिस अतुल श्रीधरण की अनूठी पहल

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से खुद के ट्रांसफर के लिए आवेदन किया. जस्टिस अतुल श्रीधरण का ट्रांसफर जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट किया गया है. उन्होंने आवेदन में कहा था कि अगले साल उनकी बेटी इंदौर में वकालत करेगी. इसी कारण मेरा ट्रांसफर कर दिया जाए.

Father judge took transfer for daughters career
बेटी के कैरियर के लिए पिता जज ने लिया ट्रांसफर

By

Published : Mar 31, 2023, 3:11 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरण ने एक अनूठी पहल की है. इसके तहत उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कॉलोजियम में एक आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले साल से उनकी बेटी इंदौर हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करेगी. इसलिए वह मध्यप्रदेश में बतौर जज काम करना न्याय उचित नहीं समझते. जस्टिस अतुल श्रीधरन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 2016 से काम कर रहे हैं और वे वर्तमान में ग्वालियर खंडपीठ में जज हैं.

अनूठा उदाहरण पेश किया :दरअसल, न्याय व्यवस्था यह कहती है कि जहां परिवार का कोई सदस्य न्यायाधीश है, वहां परिवार के किसी दूसरे सदस्य को वकालत नहीं करनी चाहिए. इससे न्याय के प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए पिता जज ने अपनी बेटी के कैरियर को बनाने के लिए खुद का ट्रांसफर प्रदेश से दूर जम्मू एंड कश्मीर करवा लिया है. जस्टिस अतुल श्रीधरन को ऐसा महसूस हुआ कि उनके मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज रहते हुए उनकी बेटी का इंदौर में प्रैक्टिस करना न्याय के नजरिए से ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने मध्य प्रदेश से अपने ट्रांसफर का आवेदन सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों का अदालती कार्यवाही पर विश्वास बढ़ेगा :सुप्रीम कोर्ट कोलोजियम ने अतुल श्रीधरण का आवेदन स्वीकार करते हुए उनका ट्रांसफर जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में कर दिया है. बता दें कि भारत में आम आदमी का भरोसा अदालत पर सबसे ज्यादा है और जब आदमी हर तरफ से निराश हो जाता है, तब अदालत का दरवाजा खटखटाता है और यहां उसे न्याय मिलता भी है. इसीलिए हाईकोर्ट के न्यायाधीशों पर नैतिक मूल्यों पर चलने की ज्यादा जिम्मेदारी होती है और जस्टिस अतुल श्रीधरन ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details