मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप कर्मी पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - शारदा चौक स्थित पेट्रोल पंप कर्मी

जिले के शारदा चौक स्थित पेट्रोल पंप कर्मी पर बाइक सवार युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, ये वारदात मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पेट्रोल पंप कर्मी पर बाइक सवार युवकों ने किया जानवेला हमला

By

Published : Sep 23, 2019, 9:35 PM IST

जबलपुर। जिले के शारदा चौक स्थित पेट्रोल पंप कर्मी को बाइक सवार युवकों ने बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर हमला कर दिया. चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले में पेट्रोल पंप कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया.

पेट्रोल पंप कर्मी पर बाइक सवार युवकों ने किया जानवेला हमला

दरअसल शारदा चौक स्थित पेट्रोल पंप में कुछ अज्ञात युवकों ने पंप कर्मी नितिन ठाकुर से बोतल में पेट्रोल देने की मांग कि, लेकिन पंप कर्मी ने युवकों को बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. जिससे गुस्साए युवकों ने पंप कर्मी नितिन के पैर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. जबकि चाकूबाजी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सूचना के बाद गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. वही पेट्रोल पंप संचालक की माने, तो इस तरह का विवाद आये दिन होता रहता है, पर स्थानीय पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details