मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं किसान - vivek tankha

रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख निकलने के बाद जिनका धान नहीं तुल पाया है उनके धान बाद में तौले गए थे, लेकिन बाद में तुले गए धान पोर्टल में नहीं दिख रहा है. जिम्मेदारों को मामले की शिकायत करने पर भी कुछ ही समीतियों का धान पोर्टल पर दिख रहा है. जिसे लेकर किसान परेशान है और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी सरकार को दी है.

किसान नेता

By

Published : Mar 29, 2019, 11:57 PM IST

जबलपुर। जिले में किसानों की धान खरीदी को लेकर हो रही समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है. 5 महिनों से खुले में पड़ी किसानों का धान अब तक पोर्टल पर नहीं दिख रहा है. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर किसानों ने हाई कोर्ट में जाने की धमकी दी है.

ये किसान पहले भी मामले की शिकायत जिम्मेदारों को कर चुके है, लेकिन अबतक समस्या हल नहीं है. मामले में किसान नेता का कहना है कि रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख निकलने के बाद जिनका धान नहीं तुल पाया है उनके धान बाद में तौले गए थे, लेकिन बाद में तुले गए धान पोर्टल में नहीं दिख रहा है. जिम्मेदारों को मामले की शिकायत करने पर भी कुछ ही समीतियों का धान पोर्टल पर दिख रहा है. जिसे लेकर किसान परेशान है और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी सरकार को दी है.

धान की समस्या से परेशान किसान


बता दे, मामले को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने ट्वीट कर किसानों के मुद्दे को उठाया था, साथ ही अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक स्थिती जस की तस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details