मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं सितम ढा रहे बदरा तो कहीं कर रहे बेवफाई, सूखती फसल ने किसानों की चिंता बढ़ाई - farmers in tension

कम बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. जबलपुर में धान की फसल कम बारिश की वजह से बर्बादी की कगार पर है.

सूखे से परेशान किसान

By

Published : Jul 30, 2019, 3:28 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कहीं अति वृष्टि किसानों के लिए आफत बनी है तो कहीं कम बारिश की वजह से किसान चिंतित हैं क्योंकि बारिश नहीं होने से फसलें सूखने लगी हैं. जबलपुर के किसान भी कम बारिश कि वजह से परेशान हैं. खरीफ के सीजन में जबलपुर की मुख्य फसल धान होती है, जिसकी अच्छी पैदावार के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है.

सूखे से परेशान किसान
लगभग एक महीने पहले किसानों ने धान की रोपनी शुरू की थी, ज्यादातर किसान धान की रोपनी पूरी कर चुके हैं, लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से धान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते धान के पौधे सूखने लगे हैं. किसानों का कहना है कि बीते एक महीने में हल्की-फुल्की बारिश हुई है, लेकिन अब मौसम किसानों का साथ नहीं दे रहा है और जिन खेतों में पानी भरा होना चाहिए था, वहां दरारें नजर आ रही हैं.प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए नहरों के जरिए पानी खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है, लेकिन इतने पानी से धान की रोपाई कर भी दिया जाये तो भी कम बारिश की वजह से पौधे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details