कहीं सितम ढा रहे बदरा तो कहीं कर रहे बेवफाई, सूखती फसल ने किसानों की चिंता बढ़ाई - farmers in tension
कम बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. जबलपुर में धान की फसल कम बारिश की वजह से बर्बादी की कगार पर है.
सूखे से परेशान किसान
जबलपुर। मध्यप्रदेश में कहीं अति वृष्टि किसानों के लिए आफत बनी है तो कहीं कम बारिश की वजह से किसान चिंतित हैं क्योंकि बारिश नहीं होने से फसलें सूखने लगी हैं. जबलपुर के किसान भी कम बारिश कि वजह से परेशान हैं. खरीफ के सीजन में जबलपुर की मुख्य फसल धान होती है, जिसकी अच्छी पैदावार के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है.