जबलपुर।मझौली थाना क्षेत्र के मुरई गांव से किसानों के साथ तहसीलदार द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर भरत यादव ने अपर कलेक्टर और विकास प्रधिकरण के सीईओ को जांच के निर्देश दिए हैx.
किसानों ने तहसीलदार पर लगाया मारपीट का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
बीती रात मुरई गांव से मझौली के साइलो बैग ट्रैक्टरों में गेहूं लेकर जा रहे चालकों से तहसीलदार द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना लगते ही कलेक्टर भरत यादव ने तहसीलदार द्वारा की गई मारपीट की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल मुरई गांव से मझौली के साइलो बैग ट्रैक्टरों में गेहूं लेकर चालक जा रहे थे, जहां करीब 7 ट्रैक्टर साइलोटेक के लिए गेहूं लेकर रवाना हुए थे. रास्ते में पोला गांव के पास तहसीलदार ने बेवजह ट्रैक्टर चालकों को रुकवाकर मारपीट की. सभी को पहले कटंगी थाने लाया गया, जहां पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों यह कहकर मना कर दिया कि यह मामला मझौली थाना क्षेत्र का है. सभी ट्रैक्टरों को मझौली थाने लाया गया, जहां ट्रैक्टर चालकों ने इसकी जानकारी मालिकों को दी.
इस पूरे घटना को लेकर गुस्साए किसान और ट्रैक्टर मालिक थाने पहुंचे, जहां तहसीलदार के खिलाफ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया, लेकिन मामला तहसीलदार से जुड़े होने की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी, जिसके बाद किसानों ने शिकायत पत्र पुलिस को सौंपी और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. देर रात हुई इस घटना को लेकर जहां किसानों में गुस्सा है, तो वहीं पूरे राजस्व अमले में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.