जबलपुर। शहर के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया गांव में कंरट लगने से एक किसान की मौत हो गई है, जहां किसान खेत में पानी डाल रहा था, तभी अचानक पानी में करंट आने से उसकी मौत हो गई, जिसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जबलपुर में एक किसान की करंट लगने से मौत - Charagwan police station area
जबलपुर शहर में कंरट लगने से एक किसान की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किसान की करंट लगने से मौत
जिस समय हादसा ये हुआ, उस वक्त किसान खेत में पानी डाल रहा था, तभी अचानक पाइप लाइन में करंट लगने से किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.