जबलपुर। मॉडल हाईस्कूल की 11वीं कक्षा में लगा पंखा अचानक नीचे गिर गया. हादसे के समय पंखे के नीचे ज्यादा छात्र नहीं थे जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. पंखा गिरने से एक छात्रा को मामूली चोट आई है.
मॉडल हाईस्कूल के क्लासरूम में गिरा पंखा, एक छात्रा जख्मी, टला बड़ा हादसा - जबलपुर के मॉडल हाईस्कूल
जबलपुर के मॉडल हाईस्कूल में 11वीं की कक्षा में लगा पंखा गिरने से एक छात्रा जख्मी हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ क्लासरूम में कम छात्र थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
![मॉडल हाईस्कूल के क्लासरूम में गिरा पंखा, एक छात्रा जख्मी, टला बड़ा हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4199664-thumbnail-3x2-img.jpg)
मॉडल हाईस्कूल
मॉडल हाईस्कूल के क्लासरूम में गिरा पंखा
इस कक्षा के छात्र स्कूल में जन्माष्टमी की तैयारियों में लगे थे और अपनी क्लास को सजा रहे थे. उसी समय अचानक क्लास में चल रहा पंखा नीचे गिर गया. घटना के बाद बच्चों में दहशत का माहौल बन गया.
आनन- फानन में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है. घटना से बच्चों की सुरक्षा में चूक उजारग हुई है, साथ ही स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं.