मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में ऑक्सीजन को लेकर परिजनों ने काटा हंगामा - जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑक्सीजन क्राइसिस के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं. जबलपुर के लाइफ मेडिसिटी अस्पताल और सुख सागर अस्पताल में गुरुवार को ऑक्सीजन खत्म होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

Life Medicity Hospital
लाइफ मेडिसिटी अस्पताल

By

Published : Apr 15, 2021, 7:33 PM IST

जबलपुर। लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में आज सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गई. इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती 80 से ज्यादा मरीजों की जान जोखिम में आ गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन हंगामा मचाते हुए सड़क पर आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आनन-फानन में अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. तब जाकर मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंच पाई. हालांकि बीते 24 घंटों में अस्पताल में भर्ती मरीजों में से दो की मृत्यु हो गई है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मृत्यु ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से हुई है.

सुख सागर अस्पताल में भी चार की मौत
जबलपुर के बरगी इलाके में सुख सागर अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इनमें लगभग 100 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. यहां पर भी बरगी पुलिस के पास एक खबर आई थी कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. इसकी वजह से 4 लोगों की जान चली गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां भी आनन-फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है. इसके बाद लोगों की जान बचाई जा सकी. सुख सागर में भी मरीज के परिजनों का कहना है की मरीज की जान ऑक्सीजन की कमी से गई है.

किलर अस्पताल! वार्ड बॉय ने छीन ली सांसें, कोरोना मरीज ने तड़प कर दे दी जान

शहर के दूसरे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज में पांच लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है. मिलिट्री अस्पताल में भी बीती रात पांच लोगों की जान चली गई. यही हाल शहर के दूसरे निजी अस्पतालों का भी है. कहीं एक और कहीं दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि यहां कारण ऑक्सीजन कम होना नहीं है. जबलपुर में कोरोना वायरस के मरीजों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. हर जगह पर इसकी वजह अलग-अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details