जबलपुर। लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में आज सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गई. इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती 80 से ज्यादा मरीजों की जान जोखिम में आ गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन हंगामा मचाते हुए सड़क पर आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और आनन-फानन में अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. तब जाकर मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंच पाई. हालांकि बीते 24 घंटों में अस्पताल में भर्ती मरीजों में से दो की मृत्यु हो गई है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मृत्यु ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से हुई है.
सुख सागर अस्पताल में भी चार की मौत
जबलपुर के बरगी इलाके में सुख सागर अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इनमें लगभग 100 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. यहां पर भी बरगी पुलिस के पास एक खबर आई थी कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. इसकी वजह से 4 लोगों की जान चली गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां भी आनन-फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है. इसके बाद लोगों की जान बचाई जा सकी. सुख सागर में भी मरीज के परिजनों का कहना है की मरीज की जान ऑक्सीजन की कमी से गई है.