संदिग्ध हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - मामले की जांच
आधारताल क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में घायल हुए विकास रामनानी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया.
![संदिग्ध हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4833824-thumbnail-3x2-rat.jpg)
एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
जबलपुर। जिले के आधारताल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में घायल हुए विकास रामनानी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद विकास के परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि विकास की दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राजकुमार नाम के युवक के साथ विवाद हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है कि राजकुमार ने ही विकास की हत्या की है.
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:37 PM IST