मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - मामले की जांच

आधारताल क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में घायल हुए विकास रामनानी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया.

एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 22, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:37 PM IST

जबलपुर। जिले के आधारताल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में घायल हुए विकास रामनानी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद विकास के परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि विकास की दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राजकुमार नाम के युवक के साथ विवाद हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है कि राजकुमार ने ही विकास की हत्या की है.

परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
जबकि घटना के बाद से ही आधारताल थाना पुलिस विकास की मौत को दुर्घटना बता रही है. मौत को लेकर अधारताल थाना पुलिस का कहना है कि विवाद होने की शिकायत थाने में लिखवाकर विकास अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन से टकराने से उसकी मौत हो गई. जिसके चलते परिजनों ने एसपी कार्यालय में शव रखकर इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही आधारताल थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है .इस मामले में एसपी अमित सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एएसपी क्राइम को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details