जबलपुर। हनुमान ताल इलाके में रहने वाली सैकड़ों घरेलू महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने इलाके के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही पैसे वापस दिलवाने की मांग की है.
क्षेत्रीय महिलाओं से लाखों रूपए की ठगी, पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
जबलपुर में बीसी के बहाने सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने थाने में की है.
महिलाओं के साथ ठगी
आरोपी का नाम सूर्यकांत सोनी है, जो क्षेत्रीय महिलाओं को लालच देकर हर माह 1-2 हजार रुपये जमा करवाता था, लेकिन जब पता चला कि रुपए का आंकड़ा लाखों में पहुंच गया है तो महिलाओं के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया. इतना ही नहीं जब महिलाओं ने फोन पर उससे रुपए मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से ही इनकार कर दिया.
ऐसे में पीड़ित महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं हनुमानतल थाना प्रभारी संजय सिंह ने महिलाओं की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.