मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय महिलाओं से लाखों रूपए की ठगी, पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत - domestic women

जबलपुर में बीसी के बहाने सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने थाने में की है.

fraud with women
महिलाओं के साथ ठगी

By

Published : Dec 19, 2019, 6:43 PM IST

जबलपुर। हनुमान ताल इलाके में रहने वाली सैकड़ों घरेलू महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने इलाके के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही पैसे वापस दिलवाने की मांग की है.

महिलाओं से ठगी

आरोपी का नाम सूर्यकांत सोनी है, जो क्षेत्रीय महिलाओं को लालच देकर हर माह 1-2 हजार रुपये जमा करवाता था, लेकिन जब पता चला कि रुपए का आंकड़ा लाखों में पहुंच गया है तो महिलाओं के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया. इतना ही नहीं जब महिलाओं ने फोन पर उससे रुपए मांगे तो आरोपी ने रुपए देने से ही इनकार कर दिया.

ऐसे में पीड़ित महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं हनुमानतल थाना प्रभारी संजय सिंह ने महिलाओं की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details