मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली टीवी फैक्ट्री का खुलासा, सॉफ्टवेयर बदलकर बना देता था ब्रांडेड - Fake TV Factory in Jabalpur

जबलपुर जिले क गोहलपुर में नकली, सस्ती टीवी को ब्रांडेड बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने छापा मारकर गोदाम में करीब 500 टीवी पकड़ी है. वहीं इसके संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Jabalpur
जबलपुर में नकली टीवी फैक्ट्री

By

Published : Jan 24, 2021, 6:48 AM IST

जबलपुर। यदि आप महंगी टीवी खरीदने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आपके साथ जालसाजी हो सकती है और जालसाजी भी ऐसी कि आप पकड़ भी नहीं सकते. जबलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

जिले के गोहलपुर इलाके में सस्ती टीवी को ब्रांडेड बनाकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने सुमित इलेक्ट्रिकल के संचालक सुमित जैन के घर पर छापा मारकर मकान के एक हिस्से में बनाए गए गोदाम में रखीं करीब 500 टीवी पकड़ी हैं, इनमें जांच के लिए पांच टीवी जब्त की गयी हैं.

इस दौरान संचालक से पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली से 8 से 10 हजार कीमत की सस्ती टीवी लाता था और उनमें विभिन्न ब्रांडों के फंक्शन लोड कर व स्टीकर चिपकाकर महंगी कीमत पर बेचता था. इसमें पेनड्राइव के जरिए अलग-अलग कंपनियों के फंक्शन लोड किए जाते थे और फिर इन्हें महंगी कीमत में बेच दिया जाता था. इस मामले में पुलिस ने सुमित जैन को गिरफ्तार किया है.

शिव नगर में सुमित के घर में लैक्सर कम्पनी की एलईडी टीवी में ब्रांडेड कम्पनियों की प्रोग्रामिंग कर और कंपनी का लोगो चिपकाने का काम हो रहा था. वहां करीब 500 स्टीकर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के और आठ पैन ड्राइव जिसमें विभिन्न कम्पनियों की प्रोग्रामिंग है उन्हें जब्त किया गया है. साथ ही जांच के लिए 5 टीवी जब्त कर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर संचालक सुमित जैन को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि सुमित ने ये टीवी कहा- कहां भेजी हैं उन जगहों पर भी पुलिस छापेमारी करके कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details