मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: फर्जी आईडी बनाकर सिम बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - undefined

जबलपुर: फर्जी आईडी बनाकर सिम बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार. आरोपी अवैध तरीके से फर्जी सिम बेचने का काम बीते दो साल से कर रहे थे.

jabalpur

By

Published : Apr 10, 2019, 10:25 PM IST

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाना पुलिस ने फर्जी सिम का रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास दो लैपटॉप, 800 सिम और10 मोबाइल बरामद किये है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामले की जानकारी देते एसपी निमिष अग्रवाल

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ा थाना के गौतम जी माड़िया के पास एक युवक एक्टीवेट की गई सिमो को बेच रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अवैध तरीके से फर्जी सिम बेचने का काम बीते दो साल से कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमे पिछली बार भी फर्जी सिम बेचने की सूचना मिली थी इस पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस फिलहाल यह पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि इतनी सारी सिम आरोपियों तक कैसे पहुंचती है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस रैकेट में इनके साथ और कौन कौन शामिल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details