जबलपुर।नकली रेमडेसिविर (Fake Remdesivir) इंजेक्शन की खरीद फरोख्त में लिप्त सिटी अस्प्ताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा को आज पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच सरबजीत सिंह मोखा को केंद्रीय जेल जबलपुर से जिला कोर्ट लाया गया. पुलिस ने कोर्ट के सामने आवेदन रखा है कि उन्हें पूछताछ के लिए सरबजीत सिंह मोखा का पुलिस रिमांड चाहिए.
- हाथों में हथकड़ी लगाकर जेल से लाया गया कोर्ट
कभी बड़े-बड़े राजनेता के साथ घंटों बैठने वाले अरबपति बिल्डर और सिटी अस्प्ताल के मालिक सरबजीत सिंह मोखा को करीब दो सप्ताह बाद आज केंद्रीय जेल जबलपुर से जिला कोर्ट में पेश किया गया. जबलपुर पुलिस ने कोर्ट के सामने आवेदन प्रस्तुत किया है, कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पूछताछ के लिए सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस रिमांड में सौंपा जाए. अभी सरबजीत सिंह मोखा कोर्ट में है और सुनवाई चल रही है.
- पुलिस ने मोखा के पुत्र को लिया था रिमांड पर